हमारे बारे में / About Us

“राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान” की स्थापना तत्कालीन मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा दिल्ली में 20 जनवरी, 1987 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अन्तर्गत पंजीयन संख्या S-17451/1987 के तहत राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान नामक स्वायत्त संस्थान को अखिल भारतीय सोसाइटी के रूप में पंजीयन किया गया । इस स्थापना को शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकार ने संकल्प संख्या एफ. 6-3/85 संस्कृत IV द्वारा दिनांक 30 मार्च 1987 को राजपत्र में उद्घोषित कियागया। राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान का शुभारम्भ 10 अगस्त 1987 को उस समय के माननीय मानव संसाधान विकास मन्त्री जी के करकमलों द्वारा दिल्ली में हुआ। भारत के विविध राज्यों के मूर्धन्य मनीषी, वेदपाठी, विख्यात वैदिक विद्वान् एवं चिन्तक इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के स्थापना उद्देश्य निम्‍नवत् हैं:
(क) वेद अध्ययन की श्रुति परम्पराका, मौखिक परम्परा का संरक्षण, संवर्धन तथा विकास।
(ख) पाठशालाओं, मठों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से वेदों का अध्ययन एवं अध्यापन।
(ग) अनुसन्धान सुविधाओं का सृजन करना तथा प्रोत्साहन देना, जिससे वेदों में निहित ज्ञान के विपुल भण्डार को जन सम्मुख लाया जा सके और इसका तादात्म्य समसामयिक ज्ञान के साथ स्थापित किया जा सके।
(घ) सूचना संकलित करने तथा अनुसन्धान सम्बन्धित सामग्री को समेकित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं तथा अनुकूल परिस्थितियों का सृजन करना तथा विभिन्न साधनों के माध्यम से इनका प्रकाशन तथा प्रचार-प्रसार करना।


The “Rashtriya Veda Vidya Pratishthan (RVVP)” was established on 20th January, 1987, by the then Ministry of Human Resource Development, Department of Higher Education, Government of India, as an autonomous organisation and was registered under the Societies’ Registration Act, 1860, vide Reg. No. S-17451/ 1987. Establishment of RVVP was notified in the Gazette of India vide Resolution No. F. 6-3/85-Skt.IV dated 30th March, 1987.Rashtriya Veda Vidya Pratishthan was inaugurated in Delhi on 10th August, 1987, by the then Minister for Human Resource Development. Eminent scholars, Vedapathis, renowned Vedic scholars and thinkers from various states of India were present on this occasion. The main objectives of the Pratishthan are as under:
(A) Preservation, Development and Promotion of the oral tradition of Vedic studies.
(B) Study and teaching of the Vedas through Pathashalas, Mutts and Voluntary Organizations.
(C) Creation and promotion of research facilities so as to bring out the rich wealth of knowledge contained in the Vedas to the public and to relate it to the contemporary needs.
(D) Collection of information and to create basic facilities and conducive conditions for the collection of information and the consolidation of research-related materials and to publish and disseminate it in various forms using various resources.


Flag Counter